गोपालगंज में 33 हजार वोल्ट के तार टूट कर गिरने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत
गोपालगज नगर थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव में राजकुमार महतो आठ साल की बच्ची आरती कुमारी की 33 हजार तार टूट कर गिर जाने से मौक़े पर ही मौत हो गई खेत में गेहू की कटनी हो रही थी कि बच्ची ने अपने माँ एवं पिता के पास जा रही थी कि रास्ते मे 33 हजार वोल्ट की तार टूट कर गिरा हुआ था जो बच्ची को मालूम नहीं हो सका और वो बिजली की करेंट के चपेट में आ गई और कुछ ही मिनटों में बच्ची की मौके पर मौत हो गई और साथ में ले जा रही एक बकरी की भी मौत हो गई बच्ची मौत की खबर सुन कर गेंहू काट रहे किसान ने घटनास्थल पर आया तो देख कर वेहोश हो गया और ग्रामीणों की सहयोग से बिजली विभाग को तार टूट जाने की सूचना दिया गया वही परिजनों ने बच्ची को सदर अस्पताल गोपालगंज लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया परिवार वालो को रो-रो कर काफी बुरा हाल है परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही की आरोप को लगाते हुए मुआवजे की बात कह रहे है