बिहार में सस्ती हुई बिजली, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बिजली की नई दरों की घोषणा
बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आज विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन बिजली के दरों की घोषणा की। बिजली की दरों में 55 फीसदी का इजाफा होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने इसे कम करते हुए नये दरों की घोषणा की।
अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि पहले लोगों को यह पता नहीं चल पाता था कि बिहार सरकार बिजली बिल पर कितनी सब्सिडी दे रही है। सरकार किस रेट पर बिजली खरीदती है और किस रेट पर पब्लिक को मुहैया कराती है इसकी जानकारी सबको होनी चाहिए। सरकार ने बिजली दर बढ़ाने के लिए नियामक आयोग का गठन किया था।
नियामक आयोग ने बिना सब्सिडी के बिजली दरों में हुई वृद्धि की घोषणा पिछले दिनों की थी। अब सरकार ने इसपर सब्सिडी दी है। लोगों को दिए जाने वाले बिजली बिल की रसीद पर यह दर्ज किया जाएगा कि उन्हें राज्य सरकार से कितनी सब्सिडी मिली।
सीएम नीतीश ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से बिहार में बिजली की दर कम है। इस दौरान उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग दर निर्धारित करते हुए बताया कि शहरी उपभोक्ताओं के लिए अलग बिजली दर रखा गया है और ग्रामीण इलाके में कृषि कार्य में सहायता पहुंचाने के लिए वहां बिजली दर कम रखा गया है।
सीएम ने कहा कि अब शहरी उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 1.48 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। वहीं, ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं को 3.10 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। नई दरों के तहत कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को 3.59 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान मिलेगा जबकि कृषि कार्य के लिए 4.29 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान मिलेगा।
सीएम ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में बिजली कंपनियों को 2952 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा जो पिछले वर्ष से 248 करोड़ रुपये अधिक है।
यूनिट रेंज | नियामक आयोग द्वारा बढ़ाया गया रेट | सब्सिडी | सब्सिडी के बाद का रेट |
1-100 | 5.75 रुपए | 1.48 रुपए | 4.27 रुपए प्रति यूनिट |
101-200 | 6.50 रुपए | 1.48 रुपए | 5.02 रुपए प्रति यूनिट |
201- 300 | 7.25 रुपए | 1.48 रुपए | 5.77 रुपए प्रति यूनिट |
300 से ज्यादा | 8.00 रुपए | 1.48 रुपए | 6.52 रुपए प्रति यूनिट |
शहरी गैर घरेलु | 8.02 रुपए | 0.40 रुपए | 7.62 रुपए प्रति यूनिट |
यूनिट रेंज | नियामक आयोग द्वारा बढ़ाया गया रेट | सब्सिडी | सब्सिडी के बाद का रेट |
1-50 | 5.75 रुपए | 3.10 रुपए | 2.65 रुपए प्रति यूनिट |
51-100 | 6.00 रुपए | 3.10 रुपए | 2.9 रुपए प्रति यूनिट |
101 से ज्यादा | 6.25 रुपए | 3.10 रुपए | 3.15 रुपए प्रति यूनिट |
कुटीर ज्योति | 6.08 रुपए | 3.58 रुपए | 2.5 रुपए प्रति यूनिट |
कृषि एवं सिंचाई | 5.79 रुपए | 4.29 रुपए | 1.50 रुपए प्रति यूनिट |