नीतीश कुमार ने शराब पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की वकालत की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशव्यापी शराबबंदी की वकालत करते हुए शुक्रवार को मध्यप्रदेश के बड़वानी में शराबबंदी रैली का शुभारंभ किया।
नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ‘शराब पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश को मद्य प्रदेश बनने से रोकना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘मैं यहां जल, जंगल और जमीन के लिए आपको समर्थन देने आया हूं. यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है. यहां की सघन खेती और मेहनती लोगों को देखकर मैं खुश हूं.’
भाषा की खबर अनुसार, जनता दल (यूनाटेड) के अध्यक्ष ने कहा कि हम धरती पर पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ न करें. यह गुनाह है. कोई भी बांध, बैराज बनाए तो पर्यावरण का ध्यान रखा जाना चाहिए. सभी का समुचित पुनर्वास किया जाना चाहिए ताकि विस्थापित अपना परिवार पाल सकें.
उन्होंने कहा, ‘मैं पटना से यहां नर्मदा किनारे आपके आंदोलन को समर्थन देने आया हूं.’ एनबीए इस इलाके में नर्मदा पर बांध बनाए जाने को लेकर लम्बे समय से विरोध कर रहा है तथा बांध विस्थापितों को उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर एनबीए ने मप्र हाईकोर्ट में आरोप लगाया है.