शिवहर नगर पंचायत के साधारण बैठक की कार्यवाही
आज दिनांक 18-03-2017 को 11:30 बजे पूर्वाहन में नगर पंचायत के साधारण बैठक नगर पंचायत के सभा भवन में अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिन्हा की अध्यक्षता में हुई वर्ष2017-18 में सभी स्रोतों से संभावित आय 20,60,35,749( बिस करोड़ साठ लाख पैतीस हजार सात सौ उनचास ) रुपया के विरुद्ध सभी स्रोतों में संभावित खर्च 16 करोड़ 64 लाख 86 हजार 871 रुपया के बजट विहित प्रपत्र में प्रस्तुत किया गया विहित प्रपत्र में 2015 16 का वास्तविक आय 111 करोड़ 71 लाख 42 हजार 814 रूपया के विरुद्ध वास्तविक खर्चे 11 करोड़ 43लाख 23हजार 237 रुपया हुए हैं दिसंबर 2016 17 तक का वास्तविक आय 9 करोड़ 15 लाख 04 हजार 749 रुपया के विरुद्ध वास्तविक खर्च 11 करोड़ 27 लाख 38 हजार 323 रुपए हुए है मार्च 2016-17 तक का अनुमानित आय 17 करोड़ 43 लाख 91 हजारे 099 रुपए के विरुद्ध अनुमानित खर्च 15 करोड़ दो लाख 99 हजार 439 रूपए का आकलन किया गया है प्रस्तुत बजट में सभी मदों के संभावित खर्चों में विहित प्रपत्र हो में 25% गरीबों में खर्च करने का प्रावधान किया गया है सभी वार्डो के वार्ड पार्षदों के अध्यक्षता में वार्ड सभा कर वार्ड स्तर पर वर्ष 2017-18 का खर्च करने का बजट तैयार कर प्रस्तुत किया गया तदनुसार सभी वार्डो के वजट का समय कंकर खर्च का बजट 2017 18 तैयार किया गया वर्ष2017 18 के बजट में वर्ष 2015 16 का ओपनिंग बैलेंस 11 करोड़ 98 लाख 23 हजार 601 रुपया तथा क्लोजिंग बैलेंस 11 करोड़ 87 लाख 19 हजार 268 रुपया एवं वर्ष 2016 17 में दिसंबर तक का ओपनिंग बैलेंस 11 करोड़ 87 लाख 19 हजार 268 रुपया तथा क्लोजिंग बैलेंस 15 करोड़ 73 लाख 50 हजार 469 रुपया प्रस्तुत किया गया बजट के साथ बेंच मार्क भी प्रस्तुत किया गया बजट के साथ अस्थाई कर्मचारियों में वे उनके नाम के साथ विहित प्रपत्र में प्रस्तुत किया गया बजट के साथ विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त होने वाले आए दलित प्रपत्र में प्रस्तुत किया गया वर्ष2017 18 के बजट की स्वीकृति विहित प्रपत्र में सभी उपस्थित सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षर कर सर्व सम्मति से दी गई साथ ही बजट को नगर विकास एवं आवास विभाग को अनुमोदन हेतु यथाशीघ्र भेजने का निर्णय लिया गया
राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत आईएचएचएल के अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें लाभुकों का चयन कर कार्य देश निर्गत करते हुए 7500 रुपया को राशि RTGS के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेज दी गई है शेष लाभुकों को कार्य आदेश निर्गत कर आगे की करवाई की जा रही है सबके लिए आवास के अंतर्गत शिवहर जिला को वर्ष 2015 16 में कुल 550 यूनिट आवंटित किया गया है प्राप्त राशि के अंतर्गत प्रथम की स्थिति तथा द्वितीय किस्त भारतीयों को मुहैया कराया गया है विभाग से राशआम जनता गन के लिए नौका बिहार का शुभारंभ दिनांक 3 2017 को रविवार को संध्या 4:00 बजे से निर्धारित किया गया है
आम जनता गन के लिए नौका बिहार का शुभारंभ दिनांक 3 2017 को रविवार को संध्या 4:00 बजे से निर्धारित किया गया है