आखिर शिवहर वासियों को कब मिलेगा डिग्री कॉलेज? विधायक दें जबाव
2014 में भी लोगो में ख़ुशी की लहर दौर गई थी जब वर्तमान विधायक सरफुद्दीन जी ने घोषणा किये थे कि वो कॉलेज के लिए 7 एकड़ जमीन देंगे।
आप सभी को ज्ञात होगा कि जदयू के वरिष्ट नेता और तत्कालीन किसान सलाहकार राणा गंगेश्वर सिंह बिहार के दौरे के क्रम में शिवहर आये थे और सर्किट हाउस में रुके थे तब उनके विशेष आग्रह पर विधायक जी जमीन देने को राजी हो गए थे। विधायक जी के शर्त के मुताविक कॉलेज का नाम जैनुद्दीन सर्फुद्दीन डिग्री कॉलेज रखा जाना था। उस दिन बैनर भी कॉलेज के नाम से बनाया गया और फ़ोटो सेशन भी हुआ। यह खबर मीडिया में खूब सुर्खी बटोरा था। लेकिन पता ही नहीं चला कि यह घोसना कहाँ रह गया?
क्या ये शिवहर के लोगो के साथ धोखा नहीं तो और क्या है? जदयू के सक्रीय कार्यकर्त्ता रहे और वर्तमान प्रदेश महा सचिव विजय विकास जी, वर्तमान जिला अध्यक्ष क्रांति जी और अन्य लोग भी उस समय सर्किट हाउस में मौजूद थे? विजय विकास जी और क्रांति जी इस बात की पुष्टी कर सकते हैं। जरुरत पड़ने पर उस कार्यक्रम का तस्वीर और पेपर कटिंग भी सार्वजानिक किया जायेगा।
विधायक तो अब डिग्री कॉलेज पर कुछ बोलते ही नहीं हैं। उन्हें जनता को जबाव देना चाहिए कि उनके द्वारा किया गया घोषणा अब तक क्यों पूरा नहीं हो सका?