गोपालगंज

गोपालगंज के कुचायकोट में वाहन चेकिंग के दौरान प्याज से लदा ट्रक में 343 काटून शराब जब्त

एक तरफ बिहार सरकार बिहार में पूण रूप से शराबबंदी को सफल करने में लगी है तो वही दूसरी तरफ शराब तस्कर शराब की तस्करी करने के लिए अमादा है. इनको ना तो शराबबंदी कानून का भय है और ना ही बिहार की पुलिस प्रसाशन की तभी तो हर दिन बिहार के किसी ना किसी जिला से शराब की बड़ी खेप की पकड़े जाने की खबर लगातार आती रही है. इसी कड़ी में गोपालगंज जिला के कुचायकोट पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुचायकोट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अग्रेजी शराब की 343 काटून जप्त किया है, जब की ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार होने में कामयाब रहा.

बताया जाता है की गोपालगंज जिला के एसपी रविरंजन कुमार के आदेश पर कुचायकोट थाना प्रभारी राजेश कुमार अपने पुलिस दल के साथ NH28 भठवा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी की तभी उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही ट्रक संख्या UP-15-AT-5686 को रुकने का इशारा दिया गया, लेकिन पुलिस को देख ट्रक चालक ट्रकको लेकर भागने लगा जिसपर पुलिस को शक हुवा और ट्रक का पीछ किया, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को नव-निर्मित ओवरब्रिज सासामुसा के समीप ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो प्याज से लदी ट्रक में प्याज की बोरी में छिपाकर 343 काटून हरियाणा निर्मित अग्रेजी शराब छुपा कर रखा गया था जिसको ट्रक के साथ जप्त कर पुलिस मामले की तब्दिश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!