गोपालगंज के चनावे में 23 वर्षीय महिला ने फ़ासी लगा कर की आत्महत्या
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के चनावे गाँव निवासी अरविन्द साह की 23 वर्षीय पत्नी ने आज सुबह करीबन 3 बजे अपने ही साडी से फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर ली.
घटना के बारे में बताया जाता है की गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के चनावे गाँव निवासी रमाकांत साह के पुत्र अरविन्द साह नौकरी करने के लिए विदेश रहते है. अरविन्द साह की शादी 3 साल पूर्व पूनम देवी से हुई थी. इनका एक 15 माह का बच्चा भी है. परिजनों का कहना है की पूनम देवी का शादी के बाद से मानसिक संतुलन ठीक नहीं थी. आज सुबह करीबन 3 बजे जब अरविन्द साह की माँ जगी तो उन्होंने देखा की उनकी बहु पूनम अपने ही साडी से फ़ासी लगा लिया है. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घटना की सुचना थावे थाना को दी. सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया.