शिवहर में वाहन चेकिंग से वाहन चालकों में मचा हड़कम्प
शिवहर: शिवहर जिले में होली के त्योहार और शराब तस्करी की घटनाओं को देखते हुए एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में होली के बाद वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान से बाइक पर तस्करी करने वाले अपराधियों में हड़कंप मच गया है. बाइक चालकों को बार—बार हिदायत देने के बाद भी कुछ लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले पर 500 रुपये का जुर्माना किये जाने का प्रावधान है.
गाड़ी के कागजातों मे इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. ये सभी कागजात नहीं मिलने पर जुर्माने का प्रावधान है. पुलिस को अब सख्ती से कार्रवाई के आदेश मिलने के बाद यह अभियान चालाया जा रहा है. इस अभियान से आपराधिक छवि के लोगों को भी पुलिस पहचान करती है और उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाई करती है.
इस समय शिवहर थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के नेतृत्व मे वाहन चेकिंग हो रही है. शिवहर जीरो माइल चौक, पिपराही रोड, सिनेमा हॉल चौक के निकट वाहन चेकिंग हो रही है. इसमें बिना कागजात की एक दर्जन बाइकों को पुलिस जब्त कर जांच कर रही है. बिना हैलमेट गाड़ी चलाने वालों से जुर्माना वसूल रही है. थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने बताया कि लोगों को हिदायत दी जा रही है कि हैलमेट लगा कर चलें और अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन ठीक करवा लें. इसके बावजूद भी बिना हैलमेट के गैरकानूनी तरीके से वाहन का प्रयोग करने वालों पर ₹500 का जुर्माना किया जा रहा है.