ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

दिलीप कुमार को मिला पद्म विभूषण ।

बॉलीवुड के महानतम एक्‍टरों में शुमार दिलीप कुमार को रविवार को पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया गया। होम मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह ने उन्‍हें घर जाकर सम्‍मानित किया। इस मौके पर राज्‍य के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे। दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और कुछ अन्य को पद्म विभूषण से सम्मानित करने का एलान इस साल 26 जनवरी को किया गया था। अप्रैल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजेताओं को पद्म पुस्कार दिया। उस वक्‍त खराब सेहत की वजह से दिलीप कुमार राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत नहीं जा पाए।

दिलीप कुमार का जन्म पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में पठान फल व्यापारी गुलाम सरवर के घर 11 दिसंबर, 1922 को हुआ। उनके घरवालों ने उन्हें मोहम्मद युसूफ नाम दिया। रूपहले पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से वह ‘मुगल-ए-आजम’, ‘नया दौर’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘गंगा जमुना’, ‘आजाद’ और ‘लीडर’ जैसी अपनी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 1991 में पद्म भूषण और 1994 में दादा साहब फालके पुरस्कार से नवाजा गया। दिलीप कुमार की अदाकारी आने वाली कई पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गई और उनके जैसे हावभाव और अंदाज को सफलता का पैमाना माना गया।

One thought on “दिलीप कुमार को मिला पद्म विभूषण ।

  • XRumerTest

    Hello. And Bye.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!