शिवहर

शिवहर एसपी ने नकल करते एक छात्र को किया परीक्षा से निष्कासित

शिवहर: जिला प्रशासन द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने को लेकर सभी सात केन्द्रों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। वहीं परीक्षा के तीसरे दिन डीएम राज कुमार ने जिला के सभी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। वहीं पिपराही स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने निरीक्षण किया आैर निरीक्षण के दौरान एक परीक्षार्थी रौल कोड 36012 के रौल नम्बर 17010061 दशरथ कुमार को किताब से नकल करते पकरा गया। वहीं एसपी ने उस परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया आैर परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से संचालित करने हेतु विधि व्यवस्था का जायजा लिया। हालाँकि केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल होने के बावजूद भी नकल माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि जिला के कई नकल माफिया परीक्षा केन्द्रों के अंदर घुसपैठ करने का प्रयास किया लेकिन सभी परीक्षा केन्द्रों पर हर आने जाने वाले व्यक्तियों पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही है।

वहीं परीक्षा केन्द्र को पुलिस बल द्वारा चाहुआेर से घेड़ रखा है। जबकि गुरूवार को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर तलाशी भी ली गई। इस दौरान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी उमा शंकर पाल ने पुलिस बल के साथ सख्ती से जांच किया गया। प्रवेश द्वार पर जाँच के दौरान परीक्षार्थियों को जूता खोलबा कर जांच किया गया। वहीं कई परीक्षार्थी पेन के रिफील के सहारे काँभर में रखा था,तो कई परीक्षार्थी हाथों पर लिख कर लाया था। जो प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने तुरंत परीक्षार्थी के हाथों को धूलबाया कर उसको परीक्षा केन्द्र मे प्रवेश कराया गया। इतना ही नहीं एक परीक्षार्थी तो हद कर दिया जो अपने शॉर्ट के बाजू पर बारीकी से लिख कर लाया था। जिसे देख केन्द्राधीक्षक का होश उड़ गए। इसे देख तुरंत पुलिसकर्मी ने उसके शॉर्ट खोलबाएे आैर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश कराया गया।वहीं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शिवहर के परीक्षा केन्द्र एवं नवाब हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर तथा कुशहर हाई स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों को परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उड़नदस्ता टीम में डीडीसी इन्दू सिंह एवं एडीएम मनन राम तथा गश्तीदल टीम में नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंधीर लाल, जिला एमडीएम पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद, तरियानी बीडीआे डॉ० संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा अपने कर्तव्य के प्रति आैर परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए गतिशील देखे गये है। वहीं समाचार प्रेशन तक एक परीक्षार्थी को निष्कासित होने की सूचना प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!