आपके समाज में अगर असहाय, दिव्यांग और विधवा व्यक्ति हो तो हमे बताये, हम उन्हें आत्म निर्भर बनाएंगे-आदित्य
शिवहर: समाज का एक वर्ग है ऐसा है जिन्हें गरीबी और लाचारी के कारण जिल्लत का जीवन व्यतीत करना पड़ता है। हम समाज को एक नई दिशा तभी दे सकते हैं जब समाज के सभी लोग एक धारा से जुड़ जाएँ।
हमारे समाज में बहुत से असहाय, दिव्यांग और विधवा हैं जिन्हें गरीबी और लाचारी के कारण अपने जीवन निर्वाह के लिए दूसरे लोगो पर निर्भर रहना पड़ता है जिसको हम भिक मांगना भी कहते हैं। इस परिस्थिति में वे खुद को इस समाज से अलग महसूस करते हैं। उन्हें समाज में लोग हेय दृष्टि से भी देखता है।
जरुरत है ऐसे लोगो को सहायता करके आत्म निर्भर बनाने की और समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की।
इसी के मद्दे नजर संघर्षशील युवा अधिकार मंच (SYAM) ने “संघर्षशील स्वावलंबन” योजना शुरू किया है। मंच के इस योजना के माध्यम से असहाय, दिव्यांग और विधवा महिला को स्वरोजगार के लिए आवश्यक उपकरण उपलव्ध कराया जा रहा है तथा अनाथ बच्चों के लिए कॉपी, किताब और शिक्षा का व्यवस्था किया जा रहा है।
आप सभी से स्नेहिल जिला वासियों से विनम्र निवेदन है कि यदि आपके नजर में ऐसे व्यक्ति हो जिन्हें इस योजना से लाभ पहुचाया जा सके तो इसकी सुचना मंच को अवश्य दें