शिवहर

अल्बेंडाजोल दवा खिलाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई

शिवहर: शिवहर में सिविल सर्जन कार्यालय में जिला स्तरीय राज्य स्वास्थ्य समिति की बैठक सिविल सर्जन डॉक्टर विशम्भर ठाकुर की अध्यक्षता में की गयी

उक्त बैठक में डिवगिर्ग कार्यक्रम का छठा चरण के शुरुआत के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें ए सी एम ओ डॉक्टर मीना शर्मा डॉक्टर केएन प्रसाद डॉक्टर जुगल किशोर प्रसाद शहीद जिले भर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीपीएम पंकज कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे

सिविल सर्जन डॉक्टर ठाकुर ने विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा है कि आगामी 10 फरवरी तथा 15 फरवरी को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय मदरसा संस्कृत निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 एमजी की गोली खिलाने के लिए आदेश दिया गया

जबकि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर के एन प्रसाद ने बताया कि 10 फरवरी को उक्त सभी संस्थानों में अल्बेंडाजोल 400 एमजी की दवा खिलानी है अगर बच्चा छूट जाए तो उसे 15 फरवरी को हर हालत में उक्त दवा खिलाना है

इस दवा को खाने से किर्मी नाशन होती है उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदर अस्पताल स्थित दवा भंडार से सो समय दवा उठाने के लिए आदेश भी निर्गत किया गया है उक्त बैठक में बी एच एम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!