प्रश्न पत्र लीक करते हुए लिपिक दबोचा गया और एक निष्कासित
शिवहर- प्रथम दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई। मालूम हो कि इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कुल सात केन्द्र बनाये गए हैं। इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। वहीं जिले के किसी भी परीक्षा केन्द्र पर किसी भी तरह की कोई भगदड़ या गड़बड़ी नहीं हुई।वहीं अभिभवकों और परीक्षार्थियों ने भी काफी संयम बरतते हुए परीक्षा दिया। इतना ही नहीं किसी परीक्षा केन्द्रों पर पहले की भांति अभिभावकों की भीड़ भी नहीं दिखी और ना ही सड़को पर इस बार कोई व्यक्ति को मटर गश्ती करते देखा गया। वहीं परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने 12 बजे प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शिवहर के परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर फातमाचक निवासी लिपिक मो.अजहरुद्दीन को प्रश्न पत्र को मोबाइल से लीक करते हुए दबोच लिया गया।
वहीं लिपिक के पास से दो मोबाइल और परीक्षार्थी के नाम व रौल कोड 36002 के रौल नम्बर 17010054 खुशबू कुमारी व रौल नम्बर 17030050 आशिया एवं रौल कोड 36001 के रौल नम्बर 17010006 व्यूटि कुमारी का परचा मिला है। जो उसके अभिभावक को मोबाइल से प्रश्न पत्र भेज रहा था। इसी बीच एक सैफ जवान ने परीक्षा को कदाचार होते- होते बहुत बड़ा घटना को बचाया। वहीं एसपी ने सैफ जवान जयप्रकाश कुमार को पांच सौ रुपये की राशि देकर सम्मानित किया और उक्त लिपिक को नगर थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी के हवाले करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हालाँकि परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने को लेकर एसपी स्वयं 9.30 बजे नवाब हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया और वहीं 9.42 बजे कुशहर हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर पहुँचा तो देखा कि परीक्षा केन्द्र के पास दुकाने खुली व मोटरसाईकिल लगी हुई है। यह देख एसपी ने सख्ती देखाते हुए दुकानदारों को दुकान बंद रखने का हिदायत दिया और केन्द्र के पास लगे सभी गाड़ियों के टायर की हवा निकालने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया।
वहीं तरियानी फताहपुर हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 9.53 बजे एसपी पहुँचे और परीक्षा के स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी कमलेश कुमार रौल कोड 36002 व रौल नम्बर 17010382 को नकल करते हुए वरिय स्टैटिक दंडाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा ने पकरा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया। वहीं एसपी ने 10.05 बजे आदर्श मध्य विद्यालय नरवारा परीक्षा केन्द्र तथा 10.35 बजे आरआर उच्च विद्यालय मठ मसौली तरियानी परीक्षा केन्द्र पर पहुँच कर कदाचार मुक्त परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया और प्रतिनियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को एक आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पिपराही परीक्षा केन्द्र पर 11.30 बजे एसपी पहुँच कर परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान एसडीओ प्रितीश कुमार,सीओ युगेश दास,विपिन कुमार सिंह,डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी,योजना पदाधिकारी उमा शंकर पाल समेत कई अधिकारी व पुलिसकर्मी गतिशील देखे गये है।