वार्ड विकास समिति का प्रशिक्षण शनिवार को होगा – शिवहर डीएम
शिवहर: जिला पदाधिकारी राजकुमार ने बताया है कि शनिवार 15 अप्रैल 2017 को जिले के लगभग 150 वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव को स्थानीय नगर गांधी भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा
जिसमे सभी को स्थल चयन , मैप बनाना,वार्ड का नक्शा बनाना, मास्टर रोल बनाने की प्रशिक्षण, तथा जेईई एवं के ए ई ई के द्वारा प्राक्कलन बना कर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को देकर प्राक्कलन की सूची मुखिया को दिया जाएगा.जिससे संबंधित वर्ष 2016 एवं 17 के लिए वार्ड विकास समिति को कार्य की रूपरेखा के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें में सभी वार्ड सदस्य एवं सचिव मौजूद रहेंगे