शिवहर

शिवहर सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर ने कहा “में अपनी स्वेछा से भागी थी”

शिवहर: पुलिस अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 27 नवंबर को शिवहर सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर पर 27 वर्षीय शिम्पी शिखा ने अपनी गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वे अपनी स्वेच्छा से भागी थी और अपने प्रेमी के साथ 28 नवंबर को काठमांडू जाकर मंदिर में शादी किया तथा 29 नवंबर को उसी मंदिर में रुद्राभिषेक किया व 30 नवंबर को काठमांडू से दरभंगा के बीच एक होटल में हनीमून भी मनाया.जहां से दरभंगा की दूरी 250 किलोमीटर अंकित था.इधर पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा के समक्ष बरामद लड़की शिम्पी सिखा ने बताया है कि मैं अपने स्वेच्छा से शादी की हूं तथा मैं बालिग भी हूं में अपनी घर बसाना चाहती हूं.मेरे पिता इस शादी के खिलाफ थे जिससे मेने भागकर शादी किया.इससे पूर्व लड़की के पिता ने शिवहर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि बरामद लड़की दरभंगा के एस के कंस्ट्रक्शन के सीएमडी 37 वर्षीय कुशेश्वर प्रसाद शाही के साथ काठमांडू में शादी करली.

शिम्पी शिखा की पति एस के कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेश्वर प्रसाद शाही का घर दरभंगा के बंगाली टोला में है उस की पहली शादी 2001 में हुई थी.जबकी पहली पत्नी के साथ अभी तक तलाक नहीं लिया गया है.फिर भी दोनो भागकर शादी की.इधर लड़की के माता एक शिक्षिका है पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कुशेश्वर प्रसाद शाही अभी तक पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी नहीं दी है, एक पत्नी के रहते हुए दूसरी लड़की के साथ शादी किया है तथा वह अभी तक फरार चल रहा है.इधर लड़की के माता-पिता अपनी लड़की सिंपी शिखा के शादी के लिए उसी लड़के से बातचीत कर रहे थे जिस लड़के के साथ सिंपी शिखा ने शादी रचाई है.लेकिन दोनो परिवार में शादी के लिए बातचीत नही बन पाई और अन्तः दोनो भागकर शादी कर लिया.इधर लड़की लड़का कई बार मुजफ्फरपुर एवं अन्य जगहों पर मिलकर बातचीत भी हुई.फिलहाल बरामद लड़की को 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है.इधर एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा ने बताया कि अगर कोई लड़का लड़की शादी के नियत से भागती है ओर दोनो परिवार वालो को पूरी घटना मालूम रहते हुये भी थाना में अपहरण का केश दर्ज कराते है तो उनपर कानूनी कड़वाई किया जाएगा.

इधर श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र की नया गांव घूर-घूर टोला निवासी हिकू पटेल की लड़की की शादी जगदीश बाराही के नविन पटेल के साथ 27 अप्रैल को हुई थी.लेकिन ब्याही लड़की आरती कुमारी ने अपने गांव के ही अजय राम से शादी कर दिल्ली भाग गई थी.इधर लड़की के पिता के द्वारा शिवहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया है लड़की ने बताया है कि मैं अपनी स्वेच्छा से शाहबाज पुर निवासी अजय राम से शादी की है तथा उसी के साथ रहना चाहती हूं पुलिस अधीक्षक ने 164 के बयान के लिए न्यायलय भेज दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!