गोपालगंज में दहेज लोभियों ने 22 वर्षीय महिला को जिंदा जलाया, हुई मौत
एक बार फिर एक महिला दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई. गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजूहटी गाँव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने एक 22 वर्षीय महिला को जिंदा जला डाला. मृत महिला गर्भवती थी. आरोप है कि पति, सास-ससुर सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसे जिंदा जला दिया. शिवनाथ प्रसाद
घटना के बारे में बताया जाता है की सिवान जिला के वसंतपुर थाना क्षेत्र के बालाकोठी गाँव निवासी दिनेश साह ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री रूबी की शादी आज से 2 वर्ष पूर्व सन 2014 में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजूहटी गाँव निवासी शिवनाथ प्रसाद के पुत्र रामकुमार साह के साथ की थी. रूबी की डेढ़ वर्षीय एक बेटी भी है जिसका नाम बेबी है. शादी के बाद से ही रूबी देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. ससुरालवाले 2 लाख नगद की माँग को लेकर रूबी को अक्सर प्रताड़ित करते थे. रविवार की शाम करीब 5 बजे ससुराल वालों ने रूबी के शरीर पर किरासन तेल उड़ेलकर आग लगा दिये. फिर घर में ताला लगाकर फरार हो गये.
ग्रामीणों की सूचना पाकर रूबी के मायके वाले मौके पर पहुंचे और घटना की सुचना पुलिस वालों को दी. सुचना मिलते ही पुलिस खजुहटी गाँव पहुँच शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुँचे जहाँ मृत रूबी का पोस्टमार्टम किया गया. मृत रूबी के पिता दिनेश साह ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष अक्सर 2 लाख नगद की माँग करते रहे है और धमकी देते थे की अगर उनकी माँग पूरी नहीं हुई तो उनकी बेटी को जला दिया जाएगा. और आखिर कार वही हुवा जिसका डर था. दहेज प्रताड़ना के चलते पति रामकुमार ने उनकी बेटी को जिंदा जलाया. आरोप है कि इस कृत्य में सास-ससुर सहित ससुराल पक्ष के लोग शामिल थे.
बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.