ट्रेन में रात को सफर के दौरान अब टीटीई नींद में खलल नहीं डालेगा
ट्रेन में अब यात्रियों की नींद में कोई भी टीटीई खलल नहीं डालेगा। हम अक्सर देखते हैं कि रात के सफर के दौरान जब कोई थका-हारा यात्री गहरी नींद में सो रहा होता है तो तभी टीटीई टिकट चेक करने के लिए झकजोर देता है, टिकट दिखाईए प्लीज! उस वक्त गुस्सा तो बहुत आता है लेकिन मन मसोस कर फार्मेलिटी पूरी करानी पड़ती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
जी हां, अब रात में टीटीई परेशान नहीं करेगा, क्योंकि अब रात में टिकट चेक नहीं किए जाएंगे। दरअसल,अब रात की ट्रेनों में टिकट जांचने के लिए समय तय हुआ है। अब रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आरक्षित बोगियों में टीटीई टिकट चेक नहीं करेगा। यात्रियों की शिकायत मिलने के बाद रेलवे बोर्ड ने ये आदेश सभी जोन में भेजा है कि रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी यात्री की टिकट चेक नहीं की जाए। रात्रि ट्रेनों में ड्यूटी शुरू करने वाले टिकट निरीक्षक कोच में पहले से सो रहे यात्रियों से सीटों की जांच के लिए उन्हें जगाकर टिकट मांगते थे। काफी यात्रियों ने नींद में जगाने पर आपत्ति जताई थी।
विजिलेंस व आरपीएफ के अधिकारी कर सकते हैं जांच
हालांकि रेलवे प्रशासन के अनुसार संदेह होने पर विजिलेंस और आरपीएफ के अधिकारी रात को भी किसी भी आरक्षित श्रेणी के कोच में यात्रियों की टिकट और सामान की जांच कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 से यह व्यवस्था लागू है। लेकिन, इसका पालन नहीं होता था। रेलवे बोर्ड के नए आदेश से यात्रियों को मानिसक शांति मिलेगी।
टिकट प्लीज फिर होगी स्टेशन परिसर में एंट्री
रेलवे ने आरपीएफ को स्टेशन परिसर के अंदर आने वाले यात्रियों की टिकट चेकिंग का अधिकार दे दिया है। स्टेशन के मेन गेट पर तैनात आरपीएफ जवान द्वारा टिकट प्लीज बोलने पर यात्री को अपना टिकट दिखाना होगा। वरना उसे स्टेशन परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
स्टेशन पर टिकट नहीं होती चेक
फिल्हाल में रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करते समय टिकट चेक नहीं होती है। सिर्फ परिसर के अंदर या निकासी गेट पर टिकट चेकिंग होती है। अब प्रवेश गेट पर टिकट चेक होने की व्यवस्था शुरू किए जाने से स्टेशन पर अवैध लोगों के प्रवेश रुक जाएंगे।