तैयार है बिहार का मास्टर प्लान-2035 – तेजस्वी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के विकास की रफ़्तार को बनाये रखने के लिए रोड मास्टरप्लान 2035 तैयार कर लिया गया है. इसे सीएम नीतीश कुमार की मंजूरी के बाद लागू किया जायेगा.
डिप्टी सीएम सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी ने आज दीदारगंज से दीघा तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया. इस दौरान ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि अगर वक्त रहते मास्टर प्लान को लागू नहीं किया जाएगा तो इसका प्रतिकुल प्रभाव बिहार के विकास पर भी पड़ेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने रोड मास्टर प्लान 2035 को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है.
तेजस्वी ने बताया कि मास्टर प्लान में नई सड़कों को बनाकर यातायात का दबाव कम करने की प्लानिंग की गई है.