19 मार्च को धर्मशाला में इंडिया-पाक T20 मैच ।
इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल ने वर्ल्ड टी20-2016 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. अगले साल 8 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होनेवाले इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 19 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा.
शेड्यूल के अनुसार 19 मार्च को धर्मशाला में एशिया की दोनों बड़ी टीमें इंडिया और पाकिस्तान एकदुसरे से मैच खेलेंगी. वैसे इंडिया अपना पहला मैच 15 मार्च को नागपुर में न्यूजीलैंड से खेलेगा लेकिन सबकी नजरें धर्मशाला के मैच पर ही रहेंगी.
इंडिया इस टी20 टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन कर रहा है. 2007 की विश्व चैंपियन इंडिया को इस बार ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है.
देश में 8 अलग-अलग शहरों में इसके मैच आयोजित किये जायेंगे. इनमे नागपुर, धर्मशाला, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, मोहाली, बेंगुलुरु और मुंबई शामिल हैं. पुरुष टीमों के साथ ही महिला टीमों के भी मैच होंगे. दोनों के मैच साथ-साथ होंगे और फाइनल भी एक ही दिन यानी 3 अप्रैल को अलग-अलग समय में कोलकाता में होगा.
इस टूर्नामेंट में शामिल टीमें इस प्रकार हैं:
वर्ल्ड टी20-2016 का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार हैं: