मिसाइल का परीक्षण करने पर ईरान को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी ये बड़ी धमकी
ईरान द्वारा बैलस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने पर अमेरिका बुरी तरह से भड़क गया है। अमेरिका ने संकेत भी ऐसे ही दिए हैं कि जल्द ही ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सख्त तेवर दिखाते हुए एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा कि ईरान आग से खेल रहा है और इसके लिए उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि वो पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह इतने दयालू नहीं हैं।
ट्रम्प प्रशासन ने ईरान के परीक्षण को नोटिस पर रखा था। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ईरान की इस हिमाकत के चलते उसके 20 से ज्यादा नागरिकों,कंपनियों और सरकारी एजेंसियों पर प्रतिबंध लग सकता है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि प्रतिबंध ईरान की किन संस्थाओं पर लगेगा। बता दें कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के कारण उसपर लगे प्रतिबंध ओबामा प्रशासन के अंतिम साल में हटा लिए गए थे। अगर अमेरिका फिर प्रतिबंध लगाता है तो दोनों देशों के बीच तनाव दोबारा बढ़ सकता है।