विदेश

मुस्लिमों के समर्थन में आगे आए जकरबर्ग

Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग ने मुस्लिमों के समर्थन में आगे आते हुए एक बयान जारी किया है। अपने बयान में जकरबर्ग ने कहा , ‘मैं दुनिया भर में बसे और facebook पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों का समर्थन करता हूं और उनकी आवाज के साथ अपनी आवाज जोड़ना चाहता हूं।उन्होंने कहा,पेरिस अटैक और हाल ही में हुई घटनाओं के चलते मुसलमान जिस खौफ में जी रहे हैं, मैं उसकी कल्पना कर सकता हूं। उन्हें डर है कि किसी और के किए की सजा उन्हें न दे दी जाए।

Facebook पर लिखी एक पोस्ट में जकरबर्ग ने कहा कि एक यहूदी होने के नाते मेरे माता-पिता ने सिखाया है कि हमें हर समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ खड़े होना चाहिए। अगर हम पर सीधे कोई हमला नहीं होता तो भी, किसी और पर किया गया हमला सबकी आजादी को चोट पहुंचाएगा।

जकरबर्ग ने facebook पर मौजूद मुस्लिमों के लिए लिखा, ‘अगर आप एक मुस्लिम हैं तो फेसबुक के लीडर के तौर पर मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यहां हमेशा आपका स्वागत है और हमेशा आपकी आजादी और अधिकारों के लिए लड़ेंगे। साथ ही आपके लिए एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए भी लड़ेंगे।’

हाल में पिता बनने वाले जकरबर्ग ने कहा कि बेटी के आने से हमारी उम्मीदें काफी बढ़ी हैं, लेकिन नफरत का जो दौर है वह लोगों को निराशा का शिकार बना सकता है। हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। अगर हम साथ खड़े रहेंगे तो एक-दूसरे की अच्छाइयां देख पाएंगे और साथ मिलकर सबके लिए एक अच्छी दुनिया बनाएंगे।

इससे पहले अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही थी। जिसके बाद दुनियाभर में इस बयान की आलोचना शुरू हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!