देशब्रेकिंग न्यूज़

कालाधन विदेश भेजने के मामले में भारत को मिला चोथा स्थान

भारत कालाधन विदेश में जमा करने के मामले में चौथे स्थान पर है और 2004-2013 के बीच देश से 51 अरब डालर सालाना बाहर ले जाया गया। यह बात आज अमेरिका की एक विचार संस्था ने कही। वाशिंगटन की एक अनुसंधान एवं सलाहकार संस्थान ग्लोबल फिनांशल इंटेग्रिटी (जीएफआई) द्वारा जारी रपट के मुताबिक भारत का रक्षा बजट 50 अरब डालर से कम का है।

चीन सालाना 139 अरब डालर की निकासी के साथ इस सूची में शीर्ष पर है जिसके बाद रूस (104अरब डालर सालाना) और मेक्सिको (52.8 अरब डालर सालाना) का स्थान है। रपट में कहा गया कि2013 के दौरान विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में गैरकानूनी धन, कर चोरी, अपराध,भ्रष्टाचार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से पैदा रिकार्ड 1,100 अरब डालर कालाधन विदेश में जमा किया गया।

रपट में 2013 तक के आंकड़े उपलब्ध हैं। जीएफआई के अनुमान के मुताबिक कुल मिलाकर 2004-2013 तक के दशक के दौरान भारत से 510 अरब डालर की राशि भारत से बाहर गई जबकि चीन से1,390 अरब डालर और रूस से 1,000 अरब डालर कालाधन विदेश गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!