चीनी अधिकारी मेंग होंगवेई होंगे इंटरपोल के नए चीफ
अपराधों पर एक्शन करने वाले अंतराष्ट्रीय पुलिस संस्थाओं के संगठन इंटरपोल की कमान इस बार चीन के हाथों में चली गई है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरपोल के नेतृत्व की जिम्मेदारी एक चीनी अधिकारी मेंग होंगवेई को दी गई है। वह चीन की जन सुरक्षा विभाग के उप मंत्री हैं। इंटरपोल के प्रमुख का कार्यकाल चार सालों का होता है।
मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ऐमनेस्टी इंटरनैशनल ने मेंग की नियुक्ति पर चिंता जताते हुए कहा है कि चीन इसका इस्तेमाल देश छोड़कर जा चुके राजनीतिक असंतुष्टों के खिलाफ कर सकता है। लेकिन मेंग का कहना है कि वह दुनिया भर की पुलिस के लिए जो भी जरूरी होगा, करने के लिए तैयार हैं।