मनु महाराज ने बेउर जेल में की छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान हुई जब्त
पटना एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में बेउर जेल के रीतलाल यादव, अनंत सिंह, अजय कानू समेत अन्य चर्चित अपराधियों के वार्डों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एसएसपी मनु महाराज, एसपी, 25 दारोगा और 150 पुलिस वाले मौजूद थे. पुलिस को इस छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. 15 मोबाइल फ़ोन, गांजा, कई आपत्तिजनक सामान और एक डायरी भी मिली है जिस में कई मह्तवपूर्ण जानकारि है. नक्सली अजय कानू के पास से ये लाल रंग की डायरी मिली है जिसमें इ-लेवी की जानकारीयाँ है. बेउर जेल में छापेमारी के दौरन इतने बड़े मात्रा में सामान के बरामदगी के बाद आज बेउर जेल अधिकारी अधिकारी और वार्डन पर गाज गिर सकती है क्योंकी बिना जेल अधिकारी के मिलीभगत से इतने बड़े मात्रा में सामान कैसे अंदर नहीं जा सकता है. मनु महाराज इस मामले में आज शाम खुलासा तक कर सकते है.