छपरा में बना रहे थे लूट की योजना, पकड़े जाने पर निकले शातिर अपराधी
छपरा आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के सामने रेल आरक्षण केंद्र का रुपये लूटने का प्रयास करने की दुःसाहस करने वाले पांच अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, लूट की तीन बाइक बरामद की है।
दरअसल, बीती रात नगर थाना पुलिस को ये सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हवाई अड्डा के पास इकट्ठा हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं। आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस ने एक साथ धावा बोल कर इन्हें गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आपराधियों की जब तलाशी ली गयी तो इनके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू, एटीएम कार्ड और तीन लूट की बाइक बरामद की गई।
आरक्षी अधीक्षक अनसुइया रणविजय साहू ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के ऊपर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनका गिरोह पूरे जिले में लूट, हत्या और छिनतई का काम करता है। एसपी के अनुसार, इस गिरोह पर बर्तन व्यावसायी की हत्या का भी आरोप है।
Source : eenaduindia.com