देश

जब 2019 में कांग्रेस आएगी तब अच्छे दिन आएंगे – कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के जनवेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी टूट गई है. उन्होंने कहा कि देश आज 16 साल पहले की स्थिति में पहुंच गया है. राहुल गांधी ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे.

राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘’नोटबंदी पीएम मोदी के लिए विफलताओं से बचने का एक बहाना है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब मोदी जी की तमाम योजनाएं फेल हो गईं तो मोदी जी जनता से बचने के लिए नोटबंदी के पीछे छुप गए. आज देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. लोग शहरों से गांव की तरफ भाग रहे हैं. पीएम मोदी ने बिना सोचे समझे नोटबंदी का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम इंडिया को ट्रांसफॉर्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें खुद से पूछना चाहिए कि अचानक ऑटो सेल क्यों गिर गई.’’

राहुल ने पीएम मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’हमारे समय में कभी ऐसा नहीं हुआ कि हमने संस्थाओं का सम्मान न किया हो, लेकिन मोदी और आरएसएस ने संस्थाओं का सम्मान बंद कर दिया है. पीएम मोदी सोचते हैं कि इस देश को सिर्फ वह और मोहन भागवत जी चलाएंगे.’’

इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी के कई कार्यक्रमों का भी मजाक उड़ाया. राहुल से सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान को निशाना बनाया. उन्होंने कहा, ‘’ढाई साल पहले मोदी जी आए और कहा हिन्दुस्तान को साफ करूंगा, सबको झाड़ू पकड़ा दी और खुद भी झाड़ू लेकर खड़े हो गए, लेकिन ये एक फैशन था, तीन या चार दिन चला और फिर भूल गए.’’

राहुल ने योग दिवस को लेकर पर पीएम मोदी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, ‘’मैं बातें नोटिस करता हूं, पीएम ने इंडिया गेट बहुत योगा किया लेकिन पद्मासन नहीं किया.’’

इस सम्मेलन को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे. साथ ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी. सम्मेलन की अध्यक्षता राहुल को दिए जाने को उनको जल्द ही पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!