गोपालगंज डीएम का आदेश, ठण्ड की वजह से वर्ग पांच तक 7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
ठण्ड और शीतलहर के बढे प्रकोप से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चो को हो रही है.
इस कारण छोटे बच्चो के पठन-पाठन में हो रही कठिनाई को धयन में रखते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने गोपालगंज जिला के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों की वर्ग एक से पाँच तक की कक्षाओं का पठन-पाठन का कार्य 7 जनवरी 2017 तक स्थगित करने का आदेश दिया है. वहीँ वर्ग 6 से आगे तक की कक्षायें 7 जनवरी 2017 तक सुबह 10 बजे तक प्रारभ होगी.