देश

झारखंड में खदान की छत ढह जाने के कारण 4 लोग घायल, 50 लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका

झारखंड के धनबाद जिले के पुटकी बलिहारी इलाके में आज एक खदान की छत का कुछ हिस्सा ढह जाने के कारण चार मजदूर घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि खदान में अब भी 40-50 लोग फंसे हो सकते हैं। ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ का चौकीदार सुरक्षित है। मजदूरों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है और इलाके में बिजली प्रभावित है। मजदूरों को बचाने के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम निकल चुकी है। मुख्यमंत्री रघुबर दास भी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के तहत कार्यरत इस खदान की छत का कुछ हिस्सा ढह गया था। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ठेके पर काम करने वाले चार मजदूर हाइड्रो खदान में लिफ्ट के जरिए केबल लेकर जा रहे थे कि उसी समय छत का एक हिस्सा ढह गया और वे उसके नीचे दब गए। चारों को वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर बताई जाती है।अधिकारी ने बताया कि छत ढहने के कारणों की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!