देश

आज है 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन, 5 बातें ज़रूर जान लें

आज 30 दिसंबर है और और सरकार के आदेश के मुताबिक 500 और 1000 के पुराने नोट बैंक में जमा कराने का आखिरी दिन भी है। 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसल के बाद से ही पुराने नोट लौटाने के फैसले में कई बातर बदलाव हुए लेकिन अब वो तारीख आ पहुंची है जिसके बाद भी अगर आप पुराने नोट रखते हैं तो ये आपके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। नोटबंदी पर केंद्र के नए ऑर्डिनेंस के मुताबिक अगर किसी के पास 10 हजार से ज्यादा 500/1000 रुपए के पुराने नोट पाए गए तो उसे 4 साल की जेल और 25 से 50 हज़ार तक जुर्माना भरना पड़ सकता है।

कौन से 5 काम सबसे पहले करें:
1. पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट जमा करने को लेकर 30 दिसंबर की डेडलाइन कल खत्म हो रही है। सबसे पहले तो अगर आपके पास अगर पुराने नोट अभी भी मौजूद हैं तो आपके पास आज और कल सिर्फ दो ही दिन बचे हैं। इन दो दिनों में अगर आप ये नोट नहीं जमा करा सके तो आपको भी जुर्माने के बतौर सरकार की सख्ती का सामना करना पड़ सकता है।

2. अभी तक आप पांच सौ और हजार के पुराने नोट बैंक में जमा कर सकते थे लेकिन कल के बाद आप पुराने नोट कुछ शर्तों और एक डिक्लियरेशन के साथ 31 मार्च तक सिर्फ रिजर्व बैंक में ही जमा कराए जा सकेंगे।

3. बता दें कि सरकार के पिछले अनाउन्समेंट तक 86% फीसदी पुरानी करंसी यानी करीब 15 लाख करोड़ रुपए सर्कुलेशन से बाहर हुए थे। अब ये रकम बढ़कर 14 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। 14 लाख करोड़ रुपए के पुराने नोट बैंकों में डिपॉजिट या एक्सचेंज हो चुके हैं। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक डिमोनेटाइज हुई करंसी का ये करीब 90% है।

4. 8 नवंबर को 500-1000 के नोट बंद होने के बाद से ही देश की 86% करंसी चलन से बाहर हो गयी थी। इस के बाद से भारतीय अर्थव्यवस्था सिर्फ 14% करंसी के जरिए ही कम कर रही थी। हालांकि सरकार का दावा है कि डिमोनेटाइज की गई करंसी की आधे से ज्यादा कीमत को नए नोटों से रिप्लेस किया जा चुका है। हालांकि RTI के एक जवाब के मुताबिक, 7 लाख करोड़ रुपए की नई करंसी प्रिंट गई है लेकिन 19 दिसंबर तक 4।09 लाख करोड़ रुपए के नए नोट बैंकों को दिए गए थे।

5. ATM से एक दिन में 2500 रुपए निकालने की लिमिट आज के बाद भी बरकरार रहेगी। बैंक के काउंटर से हफ्ते में 10 हजार रुपए निकालने की लिमिट थी जो फिर 24 हजार हर हफ्ते कर दी गई थी, ये भी पहले की ही तरह रहेगी। सिर्फ शादी जैसी स्थिति में परिवार के किसी एक मेंबर के खाते से 2।5 लाख निकाले जा सकते हैं, लेकिन कई शर्तों के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!