सामाजिक चेतना अभियान के तहत् नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में डिक्सनेरी का वितरण किया
शिवहर : तरियानी के औरा राजकीय मध्य विद्यालय में सीमा सुरक्षा बल के 27 बी बटालियन मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में शिवहर 27 वी बटालियन के द्वारा 87 लड़कियों को शब्दकोश यानी डिक्सनरी का वितरण किया गया।
मौके पर सफाई सी बी बटालियन के कमांडेंट हरिकेश शर्मा सहायक समादेष्टा ओम प्रकाश सिंह सहायक कमांडेट शिवहर उमाशंकर पटेल अनुमंडल पदाधिकारी लालबाबू सिंह विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार प्रखंड प्रमुख मुन्नी सिंह आदि ने उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों को मनोबल बढ़ाया
राजकीय मध्य विद्यालय औरा तरियानी शिवहर में ऐसा ही कार्यक्रम पूर्व में एसएसबी के द्वारा कराया गया था विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चों को शिक्षा में गुणवत्ता के लिए ssb के द्वारा सराहनीय कदम है।
अनुमंडल पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने बताया कि सामाजिक चेतना अभियान के तहत एसएसबी के द्वारा जिले में कई कार्यक्रम चलाए गए थे जो जनचेतना का अनुकरणीय उदाहरण है
कमांडेट हरिकेश शर्मा सहायक समादेष्टा ओम प्रकाश सिंह एसएसबी के कमांडेंट उमाशंकर पटेल एसडीपीओ नितीश कुमार ने भी विचार रखे वही मुखिया कई समाजिक संगठन के लोग आदि मौजूद थे ।