30 दिसंबर तक 5000 से अधिक के पुराने नोट केवल एक बार किए जा सकते है जमा
नोटबंदी के बाद से मोदी सरकार आए दिन पैसों के लेन-देन को लेकर नए-नए नियम लागू कर रही है। जिससे जनता इतनी ज्यादा कंफ्यूज हो गई है कि बैंकों की तरफ बढ़ने में ही हिचकिचाने लगी है। मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद वित्त मंत्रालय ने बैंक खातों में नकद जमा करने की सीमा तय कर दी है।
वित्त मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब बैंक खाते में केवल एक ही बार 5000 रुपये से ज्यादा की रकम जमा करा सकेंगे। यह नया निर्देश इस साल 30दिसबंर तक लागू रहेगा।
बैंक खातों के जरिये कालेधन को सफेद करने के सिलसिले पर रोक लगाने के लिए सरकार ने यह नया फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘बड़े नोट बैंक खातों में बार-बार नहीं जमा कराए जा सकते हैं। अब लोग 5,000 रुपये तक जमा करा सकते हैं जिस पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’