गोपालगंज एचडीएफसी बैंक ने शाखा के अन्दर लगाया रक्तदान शिविर
रेड क्रॉस सोसाइटी गोपालगंज के सौजन्य से एचडीएफसी बैंक द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ उप विकाश आयुक्त दयानन्द मिश्रा, गोपालगंज के सिविल सर्जन मदेश्वर प्रसाद शर्मा, रेड क्रास सोसायटी के सचिव ज्योति प्रकाश बर्नवाल व सोसायटी के कोसाध्यक्ष परशुराम श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
बैंककर्मी, शहर के गणमान्य व्यक्ति व बैंक के खाताधारी समेत दर्जनों लोगो ले रक्त दान किया. इस कड़ाके की ठण्ड में रक्तदान शिविर में रक्त देने वाले दर्जनों लोगो के जज्बे को शलाम . रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, रक्तदान शिविरों में हर वक्ती को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है की खून देने से स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा और भी स्वस्थ हो जाता है. हर 3 से 6 महीने बाद कोई भी स्वस्थ व्यक्ति खून देना चाहे तो आसानी से दे सकता है. आपकी या हमारी एक बूद खून किसी की जान बचा सकती है ” रक्त दान महा दान ”