देश

जयललिता के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्‍कार की प्रक्रिया के बजाय समाधि‍ दी जाएगी

जयललिता के अंतिम दर्शनों के लिए हजारों लोग अब भी राजाजी पार्क में मौजूद हैं. अब से कुछ देर बाद ही शाम 4.30 बजे जयललिता का अंतिम संस्‍कार मरीना बीच पर एमजीआर मेमोरियल में किया जाएगा.

लेकिन इस बीच खबर है कि जयललिता के पार्थिव शरीर को ब्राह्मणवादी अंतिम संस्‍कार की प्रक्रिया के बजाय समाधि‍ दी जाएगी. यह समाधि‍ उन्‍हें उनके मेंटर रहे एमजीआर के पास दी जाएगी.

अंग्रेजी बेवसाइट में छपी खबर के अनुसार शाम साढ़े चार बजे जयललिता को केजीआर की समाधि के पास ही समाध‍ि दी जाएगी. अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पहले अंतिम संस्‍कार की प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति थी.

लेकिन सूत्रों ने बताया है कि कमरजार सलाइ में बने केजीआर मेमोरियल में एमजीआर की समाध‍ि के पास की जेसीबी की मदद से गढ्ढा खोदा गया है जहां जयललिता चीर निंद्रा में रहेंगी. बता दें कि जयललिता का रविवार शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार देर रात निधन हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!