भारतीय महिला टीम ने T-20 एशिया कप फाइनल मुकाबले में PAK को हरा जीता खिताब
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक फिर टी-20 एशिया कप पर कब्जा कर लिया है। भारत ने खिताबी मुकाबले में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 17 रनों से रौंदते हुए लगातार दूसरी बार ये खिताब अपनी झोली में डाला है।
स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने भारत की इस खिताबी जीत में बड़ी भूमिका निभाई, मिताली ने 65 गेंद में 73 रन की बेजोड़ पारी खेली। मिताली ने अपनी इस पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया।
मिताल के अलावा टीम की बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की और 121 रन के छोटे स्कोर का बखूबी बचाव करते हुए टीम को दूसरी बार खिताब दिला दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 104 रन ही बना सकी और उसे 17 रन से हार झेलनी पड़ी।
भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए टी 20 एशिया का जीता है। खिताबी मुकाबले से पहले लीग मैच में भी भारत के हाथों पाकिस्तान को मुहं की खानी पड़ी थी।
भारत ने एक बार फिर टी 20 एशिया कप जीतकर अपनी बादशाहत को कायम रखा है। लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने वाली भारतीय महिला टीम ने इससे पहले 2012 में ये खिताब जीता था।