नियोजित शिक्षक संघ ने सरकार का फूंका पुतला एवं की जमकर नारेबाजी
टीईटी-एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ ने ‘समान काम के लिए समान वेतनमान’ नहीं देने को लेकर शनिवार को पुतला फूंकते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्रमिश्र ने कहा कि बिना ‘समान काम समान वेतनमान’ लागू किये शिक्षकों से बेहतर शिक्षा की उम्मीद रखना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकांश मुद्दे न्यायालय के फैसले से हल हो रहे हैं, लेकिन बिना विरोध के राज्य सरकारें न्यायालय के फैसलों का सम्मान नहीं कर रही हैं. जबकि संविधान के अनुच्छेद-141 के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय का फैसला विधि संवत है. ऐसे में राज्य सरकार का कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए ‘समान काम के लिए समान वेतनमान’ का सिद्धांत लागू होना चाहिए.