बरौली नगर पंचायत विभाग द्वारा अतिक्रमणकरियो पर करवाई की कवायद तेज
बरौली नगर पंचायत पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार हो चूका है। इसको लेकर अब बिभाग इन लोगो पर करवाई करने की कवायद तेज करने की तैयारी तेज कर ली है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी रेनू सिन्हा ने नगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा की पुरे नगर पंचायत में जहाँ जहाँ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।उनके नाम से बजापते नोटिस जरी करते हुऐ करवाई शुरू करने की कवायद तेज कर दी गयी है। जिन लोगो ने नप के सड़क या किसी तरह के सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। बरौली बाजार, सीवान सरफरा रोड व बरौली मांझी पथ हर जगह अतिक्रमण का शिकार हो चूका है। जहा देखिये वहा ठेला खोमचा वालो ने तो कही सड़क के किनारे गुमटी व रोड पर ही गाड़ी लगाकर गिट्टी बालू गिराना शुरू हो जाता है जिससे आये दिन स्कूली बचों को आने जान से लेकर यातायात बाधित होता रहता है। यातायात के बाधित हो जाने से मुख्य मार्गो पर हमेसा जाम की स्तिथि बनी रहती है। इसको लेकर नप विभाग के अधिकारी अतिक्रमनकारियो पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है।
वही दूसरी तरफ अतिक्रमण के साथ साथ बन बिभाग हो रहा है प्रदूषित हर रोज स्थानिय बरौली बन बिभाग के पास बरौली मांझी रोड पर बड़े बड़े ट्रक लगा कर सड़क पर गिट्टी गिराने का काम तो आम बात हो गया है, लेकिन हद तो उस वक्त पार हो जाती है जब एक तरफ बन बिभाग के पेड़ पौधें पर गिट्टी का धूल जमते दिखता है तो वही स्कूली मासूम बच्चो समेत रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को साँस लेने में दिक्कत होने के साथ ही वस्त्र गंदे हो जाते है। इस मामले में पूछे जाने पे नप कार्यपालक पदाधिकारी रेनू सिन्हा ने कहा कि सभी अतिक्रमणकरियो को चिन्हित कर नोटिस भेजा जा रहा है।उनसे जुर्माना वसूला जायेगा।और क़ानूनी करवाई भी की जायेगी।