गोपालगंज खजुरबारी जहरीली शराब के आरोपी पंडित के खिलाफ वारंट जारी
गोपालगंज के चर्चित जहरीली शराब मामले में फरार चल रहे सीवान के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी अरोपित पंडित पर शनिवार को न्यायालय ने वारंट निर्गत कर दिया।
मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र के खजूरबाड़ी में पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज कर 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इस मामले में सभी आरोपित जेल में है। सिर्फ सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित फरार चल रहा है। पुलिस ने जहरीली शराब कांड में आरोपित किया था। पंडित शराब कांड के मास्टर माइंड नगीना पासी को स्प्रीट मुहैया कराता था और शराब बनाने में मदद भी करता था। जिसकी तलाश में पुलिस कई बार सीवान सहित संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर ही थी। इसी बीच न्यायालय से भी रुपेश की गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया।