सीवान

सिवान में हमलावरों ने घर में घुस कर की महिलाओं की पिटाई

सीवान शहर के दक्खिन टोला में हमलावरों ने एक घर में प्रवेश कर महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी। इससे घर के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के मामले की एफआईआर टाउन थाने में दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई खास कार्रवाई नहीं की।
इससे हमला करने वाले अभी खुलेआम घुम रहे हैं और पीड़ित पक्ष के लोगों को धमकी भी दे रहे हैं। हमला करने वाला दूसरा कोई नहीं बल्कि वार्ड 29 के पार्षद नागेन्द्र तिवारी हैं। उन्होंने अपने भाई व अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। इस मामले का किसी ने वीडियो भी बना लिया और वह वायरल भी हो गया। वीडियो के साथ पीड़ित ने डीएम को आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है। इसमें यह भी कहा गया है कि टाउन थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि वार्ड पार्षद के हाथ में लाठी है और वह मारपीट कर रहा है। पिटाई होने के बाद घर की महिलाएं चिल्ला रही है, रो रही हैं। पुलिस बुलाने की गुहार लगा रही हंै। लेकिन कोई इसके लिए भी आगे नहीं आ रहा है। महिलाओं की पिटाई तकतक की गई है जबतक वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर नहीं गिर गई। पीड़ित गुड्डू तिवारी ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि आठ नवंबर को वार्ड पार्षद अन्य परिजनों मुन्ना तिवारी, मुकुल तिवारी, अंकुर तिवारी, सोनू तिवारी, प्रिंस तिवारी व अन्य के साथ हमला कर दिए। वे गुड्डू समेत उसकी मां, बहन व पत्नी की लाठी, डंडा, हॉकी स्टीक, लोहे की रड व पिस्टल के बट से हमला कर मारपीट कर घायल करने के बाद घर से आभूषण व दस हजार रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर डीएम से यह भी शिकायत की गई है कि सदर अस्पताल से जख्म प्रतिवेदन देने में टाल मटोल किया जा रहा है। वहीं टाउन थाने की पुलिस उल्टे घायलों को ही फटकार लगा रही है। हमलावर जान से मारने की भी धमकी दे रहे है। डीएम से न्याय की गुहार लगाई गई है। टाउन थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज की र्ग है। सभी आरोपित जमानत पर है। मामला भूमि विवाद से संबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!