गोपालगंज आईसीआईसी बैंक के गार्ड की भीड़ को नियंत्रण करने के दौरान हुई मौत
गोपालगंज शहर के बंजारी रोड स्थित आईसीआईसी बैंक में गार्ड के तौर पर काम कर रहे रामायण सिंह की अचानक तबियत बिगरने कि वजह से गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डोक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रामायण सिंह को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान रस्ते में ही रामायण सिंह की मृत्यु हो गेई.
घटना के बारे में बताया जाता है की केंद्र सरकार के 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उन नोटों को बदलने के लिए गोपालगंज सहित सभी क्षेत्रों के बैंकों और डाकघरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसी सिलसिले में गोपालगंज शहर स्थित आईसीआईसी बैंक में भीड़ ज्यादा होने और नोट बदलने में देरी लगने की वजह से लोग काफ़ी आक्रोशित हो जा रहे थे. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रण करने के दौरान आईसीआईसी बैंक में गार्ड के तौर पर कार्यरत विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के भैसही गांव निवासी रामायण सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गयी और बैंक में ही वो बेहोश हो गए. बेहोशी के ही हालत में तुरंत उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल गोपालगंज में डोक्टरों ने हालत के नाज़ुक स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान रस्ते में ही रामायण सिंह की मृत्यु हो गेई.