गोपालगंज के थावे में तालाब में नहाने के दौरान किशोर की डूब कर मौत
एक तरफ़ जहाँ सभी घरों में छठ पूजा की जोरो शोर से तैयारिया चल रही थी वही थावे का एक घर था जहाँ आज सुबह गम का सन्नाटा छा गया.
गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गाँव के निवासी प्रदीप शाही का 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सुबह जो की दसवीं कक्षा का छात्र था गाँव के ही तालाब से नहाने के लिए गया. लेकिन अफ़सोस की वो लौट कर वापस घर नहीं आ सका. नहाने के ही दौरान सोनू तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई. सोनू थावे स्थित डी ए भी पब्लिक स्कूल का छात्र था.