गोपालगंज थावे जंक्शन में ट्रेन से और कुचायकोट से शराब बरामद, दो गिरफ्तार
बिहार में लगातार शराब बरामदगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में कुचायकोट थाने की पुलिस ने 202 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाजों में कटेया थाने के गौरा बाजार के हीरा चौरसिया का बेटा दीपक कुमार और कुचायकोट थाने के पोखरभिंडा गांव के सुरेन्द्र चौरसिया का बेटा संजय चौरसिया शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 157 बोतल विदेशी शराब व 45 बोतल देसी शराब बरामद किया है। कुचायकोट थानेदार महेन्द्र कुमार ने बताया कि बलथरी चेक पोस्ट के पास पुलिस बल के साथ कैंप किया जा रहा था। इस दौरान दोनों युवकों पर पुलिस की नजर पड़ी। जब दोनों का बैग चेक किया गया तो उसमें रखे 202 बोतल शराब की बरामदगी हुई
वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर गोरखपुर-पाटलिपुत्र की बोगी से जीआरपी ने 60 बोतल देसी व विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है। बरामद शराब की बोतलों में 30 विदेशी शराब है और 30 देसी शराब की बोतलें। जीआरपी प्रभारी अरुणदेव राय ने बताया कि ट्रेन में बोगियों की जांच के दौरान लावारिश हालत में दो बैग को जब्त किया गया। बैगो जब खोला गया तो दोनों में शराब की बोतलें पाईं गईं। पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि उनको देखकर शराब के धंधेबाज शराब से भरे बैग को छोड़कर दूसरी बोगी में भाग गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब के धंधेबाजों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मालूम हो कि पर्व-त्योहार को देखते हुए जीआरपी व आरपीएफ लगातर ट्रेनों में सघन जांच कर रही है। पुलिस सादे लिबास व वर्दी में भी लोगों पर नजर रख रही है। इसके पहले भी कई धंधेबाजों को शराब के साथ पकड़ गया है। पकड़े गए सभी धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है।