गोपालगंज के बैकुंठपुर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्र में की शराब जब्त
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना ने मिले हुए गुप्त सुचना के आधार पर खैरा गाँव में छापेमारी की जहाँ पुलिस को काफ़ी तद्दाद में अंग्रेज़ी शराब बारामत किया.
घटना के बारे में बताया जाता है की पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से पता चला की खैरा गाँव स्थित एक घर में त्यौहारों के मद्दे नज़र काफ़ी वक़्त से भारी मात्र में व्यापार के नियत से शराब एकत्रित किया जा रहा है. थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान के अगवाई में एक टीम बनी जिसने उक्त जगह पर छापेमारी कर 11 कार्टून अंग्रेज़ी शराब बारामत की जो हरियाणा निर्मित बताया जा रहा है. हांलाकि छापेमारी के दौरान शराब के धंधेबाज फरार होने में कामयाब हो गए और पुलिस के हाथ नहीं लगें. थानाध्यक्ष राम अयोध्या पासवान ने बताया कि धंधेबाजों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और धंधेबाज जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.