बिहार के शराबबंदी ने नए कानून को हाईकोर्ट में चुनौती
बिहार में शराब की बिक्री पर रोक और चालू होने की कयासें तो उसी दिन से लग रही है जब से बिहार में शराबबंदी कानून पार्ट-1 को लागू किया गया था। लेकिन शराबबंदी को लेकर आ रही चुनौतियाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी में आये दिन बाधा बन रही है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने 5 अप्रेल को लागू हुई शराबबंदी कानून को को रद्द कर दिया। जिसके बाद नीतीश सरकार ने 2 अक्टूबर को नया शराबबंदी कानून लागू कर दिया है। लेकिन कहा जा था की इस नए कानून को किसी भी कोर्ट में चुनौती नहीं दिया जा सकता है, जिसको लेकर कानून मंत्री ने भी बयान दिया था। लेकिन इसके वाबजूद भी नए शराबबंदी कानून को चुनौती मिल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर राय मुरारी नाम के एक व्यक्ति ने नीतीश सरकार के नए शराबबंदी कानून के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दायर किये गये याचिका में पुरानी शराबबंदी कानून के खामियों को आधार बनाया गया है।