बिहार

अपराधी को किसी भी किमत पर बख्शा नही जाएगा – नितीश कुमार

गया में आदित्य की हत्या के बाद पहली बार नीतीश कुमार ने कहा कि कानून के हाथ लंबे है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकना किसी के बस की बात है क्या? अपराध होने के बाद कार्रवाई ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस किसी का चेहरा देखे बिना कार्रवाई कर रही है. किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा. जनता दरबार के बाद नीतीश ने कहा कि बॉडिगार्ड हो या काई और किसी को भी नही छोड़ा जाएगा.

बीजेपी पर हमला करते हुए नीतीश ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्द नही है. यही कारण है की वह ऐसे मुद्दों को तूल देने में लगी है. दिल्ली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथ में है. वहां सबसे ज्यादा अपराध होता है. भारत सरकार ने जो क्राइम के आंकड़े पेश किए है उसे बीजेपी शासित राज्य शामिल है. जदयू एमएलसी के बारे में उन्होंने कहा कि अगर विधानपार्षद की संलिप्ता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जब नीतीश से पीएम मोदी की डिग्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!