गोपालगंज का कुख्यात अपराधी लोहा चौधरी लगा पुलिस के हत्थे
थावे थाना पुलिस को उस वक़्त बड़ी सफलता हासिल हुई जब पूर्व सुचना के आधार पर चल रही चेकिंग अभियान में कुख्यात अपराधी योगेन्द्र चौधरी उर्फ़ लोहा चौधरी पुलिस के हत्थे लगा. जब पुलिस ने लोहा चौधरी को गिरफ्तार किया तो उसके पास से पुलिस को एक कार्बाइन, चार जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बारामत हुवा. काफ़ी लम्बे वक़्त से पुलिस को लोहा चौधरी की कई अपराधिक मामलों में तलाश थी.
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक रविरंजन ने बताया कि योगेन्द्र चौधरी उर्फ लोहा चौधरी पर लूट, रंगदारी सहित दर्जनों मामले जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज है. लोहा चौधरी के पास एक कार्बाइन, चार जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पुलिस योगेन्द्र चौधरी उर्फ़ लोहा चौधरी को गिरफ्तारी करने के लिए काफी दिन से फ़िराक में लगी हुई थी.