नितीश कुमार के गोपालगंज दौरे को ले कर शहर में चाक चौबंद सुरक्षा
गोपालगंज .गोपालगंज में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन ने शहर में सुरक्षा की चक चौबंद व्यवस्था की गई . शहर से लेकर बिस्कोमान भवन तक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था .शहर के अम्बेदकर भवन चौक ,पोस्ट ऑफिस चौक ,थाना चौक ,ब्लाक मोड ,हजियापुर चौक और बिस्कोमान मोड पर पुलिस बल तैनात किये गए था जहाँ एक पुलिस पदाधिकारी और एक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे . साथ ही जगह -जगह बैरियर लगाया गया . हर आने जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही थी .स्वयं गोपालगंज के एसपी रविरंजन कुमार पैदल चलकर सुरक्षा का जायजा लिया . सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के बाहर से भी महिला व पुरुष पुलिस बल बुलाया गया है.मुख्यमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए गोपालगंज प्रशासन और पुलिस प्रशासन चार दिन पूर्व से ही तैयारी में जुटा हुआ था . इसके लिए गोपालगंज जिले के अलावे आस पास के जिले के अन्य पदाधिकारी जिले में चार दिनों से कैम्प किये हुए है.