राज्यपाल ने बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2016 को अबतक नही दी मंजूरी
शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार के उत्पाद संशोधन विधेयक पर राज्यपाल ने अभी तक अपनी सहमति नही दी है. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल अभी इस पर अध्ययन करना चाहते है. अध्ययन के बाद हीे उत्पाद विधेयक पर अंतिक सहमति मिलने की संभावना है. कहा यह भी जा रहा है कि सहमति देने से पहले राज्यपाल विधेयक पर विधि विशेषज्ञों से राय मशविरा कर रहे हैं.
बिहार विधान मंडल से पारित होने के बाद राज्य सरकार ने इसी महीने 5 तारीख को बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक-2016 को राज्यपाल की सहमति के लिए भेजा था. उत्पाद विधेयक के अलावा कई अन्य विधेयक भी राजभवन में सहमति के लिए भेजे गए थे.
इसमें लोकायुक्त संशोधन विधेयक भी शामिल है जिसे राज्यपाल ने सरकार को सुझाव के साथ वापस कर दिया हैं. बाकि सारे विधेयक का राजभवन से सहमति मिल गई है. सिर्फ उत्पाद संशोधन विधेयक पर ही अब तक कोई फैसला नही लिया गया है. सूत्रों की माने तो विधेयक को लागू करने के लिए अपनी सहमति देने के पहले राज्यपाल विधेयक के हर पहलू का गहन मंथन कर रहे हैं. जिस मसले पर संशय की स्थिति है उसे लेकर राजभवन सचिवालय विधि विशेषज्ञों से भी चर्चा कर रहा है.