मुजफ्फरपुर में एक युवक की गोली मार कर हत्या
उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर आजकल बेखौफ अपराधियों के टारगेट पर है. एबीवीपी नेता केसरी नंदन शर्मा पर रविवार की सुबह हुई गोलीबारी के बाद कटरा प्रखंड के दरगाह गांव में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रात को खाना खाने के बाद 12 वर्षीय उदय कुमार सोया हुआ था। बगल में ही उसके बाबा झिंगूर साहनी भी सोये थे. रात करीब बारह बजे अज्ञात अपराधियों ने उदय के माथे में नजदीक से गोली मार दी. आनन-फानन में घरवाले उसे लेकर शहर के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. ग्रामीणों की माने तो अपराधी मृतक के बाबा झिंगूर सहनी को मारने आए थे, लेकिन अंधेरे में गलती से उदय को गोली मार दी. घटना के कारणों के संबंध में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।एक दिन में जिले में दो स्थानों पर हुई गोलीबारी ने जिले की विधि-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.