बिहार

बिहार के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आज शाम यहां आयेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रपति शाम सात बजे यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह सीधे राजभवन जायेंगे। हवाई अड्डा पर राज्यपाल रामनाथ कोभवद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी राष्ट्रपति की अगुआई के लिए मौजूद रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति को सलामी दी जायेगी जिसके बाद वह सीधे राजभवन के लिए प्रस्थान कर जायेंगे । राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे । राष्ट्रपति अगले दिन सुबह राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे।

दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति 12 छात्रों को सम्मानित करेंगे और दो छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे। इसके बाद वह विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन अपराह्न बंगलुरू के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!