गोपालगंज जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी जहरीली शराब बेचकर बना करोड़पति
गोपालगंज जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस की गिरफ्त में आये मुख्य आरोपी नगीना पासी की सच्चाई ने पुलिस को हैरान कर दिया है. पुलिस को पासी की करोड़ों की संपत्ति का पता चला है और उसने यह सारी संपत्ति जहरीली शराब बेच कर हाल ही में कमाई है.
नगीना पासी देखने में भले ही साधारण और फटेहाल लगता है मगर गोपालगंज थानेे में दर्ज एफआईआर की माने तो 55 वर्षीय नगीना पासी को हाल ही में हुए जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक पासी के पास खजूर बाड़ी में आलीशान मकान है. इसके अलावा इसने करोड़ों की जमीन पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा भी कर रखा है. जानकारी के मुताबिक इस जमीन की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है. इतना ही नहीं जहरीली शराब बेचने वाले पासी के पास 3 करोड़ की जमीन भी है. जमीन के अलावा उसके पास 5 करोड़ की संपत्ति का भी पता चला है.
आपको बता दे कि बिहार में शराब बंदी के बाद नए अत्पाद कानून को लागू किया गया जिसके अनुसार जहरीली शराब से किसी की मौत होने पर आरोपी की संपत्ति को निलाम किया जाएगा. इसी प्रावधान के तहत पुलिस ने पासी की संपत्ति का पता लगाना शुरू किया. जिसमें उसके करोड़ो की सम्पति का पता चला है. पुलिस भी उसके करोड़ो की सम्पति को देख हैरान है. ऐसी आशा जताई जा रही है कि पासी ने जहरीली शराब बेचकर ही यह सारी सम्पति हासिल की है.